फरीदाबाद : कोलकाता की घटना को लेकर डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
फरीदाबाद, 19 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता की महिला रेजिडेंट डॉक्टर से रेप और हत्या के विरोध में ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-86 स्थित एकॉर्ड अस्पताल के डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है। अस्पताल चेयरमैन डॉ. ऋषि गुप्ता ने कहा कि ऐसी घटना दोबारा ना हो, इसलिए आरोपियों को कठोर सजा दी जाए।
बता दें कि शनिवार को भी आईएमए के आह्वान पर अस्पताल डॉक्टर्स ने हड़ताल की थी। इस दौरान ओपीडी सहित सभी सेवाएं बंद थी। डॉक्टरों ने अस्पताल के बाहर रैली और कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जताया था। इसी क्रम ने सोमवार को डॉक्टर्स ने अपना विरोध दर्ज कराया। अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. प्रबल रॉय, नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. जितेंद्र कुमार, न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. रोहित गुप्ता, ऑर्थोपेडियक सर्जन डॉ. युवराज कुमार तथा गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. राम चंद सोनी सहित सभी डॉक्टर्स ने एक बार फिर राष्ट्रीय चिकित्सक सुरक्षा कानून लागू करने की मांग दोहराई है।
उन्होंने बताया कि कोलकाता में न्याय की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे स्टूडेंट्स और डॉक्टर्स पर भीड़ ने हमला किया है। ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं। इस मामले की पारदर्शी तरीके से जांच हो और घटना का विरोध कर रहे डॉक्टरों पर पुलिस बर्बरता या दुव्र्यवहार नहीं होना चाहिए। शांतिपूर्वक विरोध करने के उनके अधिकार का सम्मान किया जाना चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. विक्रम दुआ, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सिम्मी मनोचा, डॉ. उमेश कोहली, वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सन्नी जैन, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. सुंदरी श्रीकांत, प्लास्टिक सर्जन डॉ. दीक्षा, वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. राकेश कुमार समेत अनेक डॉक्टर ने बाजू पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA