फरीदाबाद: अमृत सरोवर योजना के तहत जिला में 75 तालाबों का किया गया जीर्णोद्धार
फरीदाबाद, 12 जून (हि.स.)। सरकार द्वारा चलाई जा रही अमृत सरोवर योजना के तहत अब तक जिले के 75 तालाबों का जीर्णाेद्धार किया गया है। इन तालाबों की सफाई के साथ-साथ इसकी जल संचय क्षमता में वृद्धि, चारों तरफ ट्रैक, गऊ घाट और सीढिय़ों का निर्माण किया गया है। जिला परिषद के सीईओ सतबीर मान ने बताया कि जिला में अमृत सरोवरों, मनरेगा योजना सहित ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र विकास योजनाओं और परियोजनाओं बारे अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। जिला में 75 तालाबों का अमृत सरोवर योजना के तहत जीर्णोद्धार किया गया है।
सीईओ जिला परिषद सतबीर मान आज बुधवार को अपने कार्यालय में अधिकारियों संग बैठक करके जिला में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों के जीर्णोद्धार कार्य और मनरेगा योजना सहित ग्रामीण क्षेत्र की तमाम विकास योजनाओं और परियोजनाओं की एक-एक करके समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा बैठक में एसीईओ, स्वच्छता अभियान के कोऑर्डिनेटर उपेंद्र सिंह सहित ग्रामीण विकास अभिकरण के विकास कार्यों की विभिन्न योजनाओं से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।सीईओ जिला परिषद सतबीर मान ने जिला में 75 तालाबों का अमृत सरोवर योजना के तहत किए जा रहे जीर्णोद्धार की भी बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने अटाली, हीरापूर, गढख़ेड़ा और मोहना गांवों में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में अमृत सरोवरों के जीर्णोद्धार कार्यो की प्रगति की बारीकी से जानकारी ली।
उन्होंने एक-एक करके ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा करवाए जा रहे अमृत सरोवर के जीर्णोद्धार की समीक्षा बारीकी से करके संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए।उन्होंने पंचायती राज जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे गांव में इन तालाबों की साफ-सफाई के लिए खुद भी आगे आएं। तालाबों में गंदा पानी न छोड़ें और इनके संरक्षण के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में तालाबों के पुर्नउद्धार का बीड़ा उठाया है। इसके तहत फरीदाबाद जिला में प्रथम चरण में जिला 75 तालाबों को अमृत सरोवर योजना के तहत जीर्णोद्धार किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव