फरीदाबाद: देसी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित युवक काबू, बेचने वाला भी दबोचा
फरीदाबाद, 11 अप्रैल (हि.स.)। अपराध शाखा पुलिस ने देसी कट्टा व जिंदा रोंद सहित एक युवक को गिरफ्तार किया। युवक की निशानदेही पर कट्टा बेचने वाला आरोपी भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीपक गांव अनखीर का रहने वाला है। आरोपी मोहित उर्फ मुद्दी श्याम नगर झुग्गी अनखीर गोल चक्कर का रहने वाला है।
आरोपी दीपक को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से चंदीला चौक भतौला से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देशी कट्टा व जिंदा रोंद बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना बीपीटीपी में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में समाने आया कि आरोपी देशी कट्टे को वारदात को अंजाम देते समय लोगो में भय बनाने के लिए अपने दोस्त मोहित उर्फ मुद्दी से लेकर आया था। अपराध शाखा टीम ने आरोपी मोहित को आरोपी के घर श्याम नगर झुग्गी अनखीर गोल चक्कर से गिरफ्तार किया है।
आरोपी मोहित देशी कट्टे व जिंदा रोंद को मथुरा किसी अनजान व्यक्ति से 4500 रुपये में वारदात के समय लोगो में भय बनाने के लिए खरीद कर लाया था। दोनों आरोपियों से चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। जिसमें आरोपी दीपक ने सुरजकुण्ड में एक होटल के बहार से लाइट चोरी करने का, आकाश सिनेमा के पास से गाडियों के शीशे, एसजीएम नगर में गाडियों के टायर चोरी करने की वारदात शामिल है तथा आरोपी दीपक ने भी आरोपी मोहित के साथ मिलकर गाडियों के टायर चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों आरोपियो से 6000 रुपये नगद बरामद हुए है। दोनों आरोपियों से अन्य चोरी की वारादतों का खुलासा हुआ है, जिसमें आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव