फरीदाबाद: नगर में सफाई व्यवस्था व जलापूर्ति सुदृढ़ करने पर किया गया मंथन

 


फरीदाबाद, 13 जून (हि.स.)। नगर में सफाई व्यवस्था तथा जलापूर्ति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उपायुक्त विक्रम सिंह और नगर निगम की आयुक्त मोना ए. श्रीनिवास ने गुरुवार को संबंधित अधिकारियों के साथ गंभीरता से मंथन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर में कहीं भी कूड़ा-कर्कट और जलभराव नहीं होना चाहिए। आम जनमानस को साफ-सुथरा वातावरण मिलना चाहिए, जिसके लिए हर संभव प्रयास किये जायें।

शहर में सफाई व्यवस्था के साथ जलापूर्ति व जलभराव की स्थिति की समीक्षा के लिए गुरूवार को लघु सचिवालय में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त विक्रम सिंह कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि नगर में सफाई व्यवस्था को और बेहतर किया जाए, जिसके लिए कूड़ा प्रबंधन को सुदृढ़ करें। हर क्षेत्र में कूड़ा उठाने के उचित बंदोबस्त करें। उपायुक्त विक्रम सिंह ने जलापूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए जल के अवैध दोहन की रोकथाम पर बल दिया। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि वे सीमाओं पर पानी के टैंकरों की जांच करें।

इस दौरान नगर निगम की आयुक्त मोना ए. श्रीनिवास ने कहा कि नगर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसमें जन सहयोग अपेक्षित रहेगा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद शर्मा, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसीपी जसलीन कौर, एसडीएम बड़खल कम स्मार्ट सिटी एसीओ हरीराम, अतिरिक्त आयुक्त गौरव अंतिल, आरटीओ मुनीश सहगल आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव