फरीदाबाद पुलिस ने साइबर ठगी के नौ मामलों में 16 आरोपियों को किया गिरफ्तार

 


फरीदाबाद, 21 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद पुलिस साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्य कर रही है। एक सप्ताह के दौरान साइबर पुलिस ने नौ मामले सुलझाते हुए 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर एक लाख 23 हजार 700 रूपए बरामद किए गए। वहीं 3 केस साइबर सेंन्ट्रल 3 साइबर बल्लबगढ़ तथा 3 मामले साइबर एनआईटी के सुलझाए गए है।

12 जनवरी से 18 जनवरी तक इस सप्ताह में साइबर पुलिस ने 173 शिकायतों का निस्तारण करते हुए 27,700 रूपए रिफंड करवाए हैं। वहीं 9,70,963 रूपये बैंकों में सीज कराये गये। पुलिस द्वारा आमजन को साइबर ठगी से बचाने के लिए साइबर एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें आमजन को सोशल मीडिया पर साइबर अपराधियों के द्वारा बिछाए गए जाल के संबंध में जागरुक किया है। साइबर अपराधियों द्वारा आमजन को कुछ मिनटों में लोन दिलान के नाम पर, नौकरी दिलान के नाम पर ट्रेडिंग कर मुनाफे के नाम पर इत्यादि तरीकेके से साइबर फ्रॉड किए जा रहे है। इस प्रकार के अपराधों में साइबर अपराधी ने आपको फंसाने के लिए फेसबुक, ट्विटर से लेकर गूगल सर्च इंजन साईटों पर जाल बिछा रखा है। कस्टमर केयर नम्बर से मिलता-जुलता फेक कस्टमर केयर नम्बर अपडेट कर रखे हैं। जब कोई उस नम्बर पर सम्पर्क करता है तो कस्टमर केयर नम्बर ऐक्टिव नहीं होता। दूसरे नम्बर से कॉल आती है और कस्टमर केयर अधिकारी बनकर बात करते हैं, वहीं लोन दिलाने के नाम पर ठगी के मामले निरंतर बढ़ रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव