फरीदाबाद: साइबर ठगी होने पर गोल्डन ऑवर्स में करें शिकायत: राकेश आर्य
फरीदाबाद, 19 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने मंगलवार को जनता को जागरुक करते हुए कहा कि साइबर ठगी से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। अगर कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो जाता है तो उसे गोल्डन ऑवर्स (ठगी होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत करना) में ही इसकी शिकायत करनी चाहिए। ऐसा करने पर आपका पैसा अपराधियों के खाते में जाने से बचाया जा सकता है।
सीपी राकेश कुमार आर्य ने कहा कि तुरंत शिकायत मिलने पर साइबर अपराधियों के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया जाता है, ताकि अपराधियों के बैंक खाते से आगे अन्य किसी बैंक खाते में पैसे ना भेज सके। यहां जारी बयान में पुलिस आयुक्त ने कहा कि आजकल साइबर ठगों ने ठगी का तरीका भी बदल दिया है, ठग लैप्स बीमा पॉलिसी में फुल रिटर्न दिलाने, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के नाम पर, घर बैठे कमाने का लालच, फ्री गिफ्ट, लॉटरी लगना के नाम पर, वाउचर जीतने के नाम पर, केवाईसी के नाम पर, बैंक कर्मी बनकर, विदेश भेजने के नाम पर,जाब दिलाने के नाम पर, अश्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड से ब्लैकमेल कर, एईपीएस इत्यादी से ठगी करते हैं। इसलिए किसी भी ऐसे प्रलोभन में ना आएं। पूरी तसल्ली करके ही आगे बढ़े। उन्होंने बताया कि साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्यवाही कर रही है। लोगों को समय-समय पर जागरूक भी करती है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव