फरीदाबाद: साइबर अपराध के चार मुकदमों में पांच आरोपी गिरफ्तार

 


फरीदाबाद, 1 जून (हि.स.)। साइबर पुलिस ने टीमों ने कार्यवाही करते हुए साइबर अपराध के चार मुकदमों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2,30,000 रुपए बरामद किए है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि साइबर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में कौशल, तरुण, हर्ष उर्फ अच्चु, विष्णु तथा कुलदीप कुमार का नाम शामिल है।

आरोपी कुलदीप कुमार वासी लक्ष्मीनगर मौहल्ला जिला मेरठ उत्तर प्रदेश का, आरोपी विष्णु गुजरात, आरोपी कौशल वासी गांव उत्तम नगर वेस्ट दिल्ली, आरोपी तरुण पश्चिमपुरी दिल्ली का तथा आरोपी हर्ष उर्फ अच्चु पश्चिम विहार वेस्ट दिल्ली का रहने वाला है। आरोपियो को दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। एक केस साइबर सेंट्रल, दो साइबर बल्लबगढ़ तथा एक मामला साइबर एनआईटी ने सुलझाया है। इस सप्ताह में साइबर पुलिस ने 66 शिकायतों का निस्तारण करते हुए 39,84,487/ रूपए करवाए रिफंड कराये गये।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव