फरीदाबाद: साइबर अपराध के सात मामलों में 20 आरोपी गिरफ्तार

 


फरीदाबाद, 21 अप्रैल (हि.स.)। एसीपी साइबर क्राइम अभिमन्यु गोयत के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए रविवार को तीनों जोन की साइबर थाना प्रभारियों की टीमों के द्वारा कार्रवाई करते हुए 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में दिल्ली निवासी जतिन, नितिन, विनायक, विक्की, आकाश व रोहित, उत्तर प्रदेश के अयोध्या निवासी आशीष, गाजियाबाद निवासी कुंदन, बरेली निवासी निसरत, लखनऊ निवासी सैयद मोहम्मद, जीशान, बीकानेर निवासी हरिकिशन व राम सिंह, यमुनानगर निवासी विनायक उर्फ सौरभ, प्रशांत तथा जावेद, सिरसा निवासी राजवीर, पानीपत निवासी गौरव, दादरी निवासी कबीर तथा झज्जर निवासी नवीन का नाम शामिल हैं। जिन्हें दिल्ली एनसीआर, यूपी इत्यादि स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार साइबर पुलिस ने इस सप्ताह 12 से 18 अप्रैल 2024 तक साइबर अपराध के 7 मुकदमों में 20 आरोपी गिरफ्तार कर 53,920 रुपए बरामद किए। चार मामले साइबर एनआईटी 2 साइबर सेंट्रल तथा 01 मामला साइबर बल्लबगढ़ ने सुलझाया। 238 शिकायतों का निस्तारण करते हुए 6,28,553 रुपए रिफंड व 50,439 रुपए बैंक खातों में सीज कराए।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव