साइबर पुलिस ने 13 मुकदमों में 24 आरोपियों को किया गिरफ्तार

 


फरीदाबाद, 12 मई (हि.स.)। साइबर पुलिस की पुलिस टीम ने तीन से नौ मई तक चलाए गए अभियान के तहत साइबर अपराध के 13 मुकदमों में 24 आरोपी गिरफ्तार कर 12,85,111 रुपए बरामद किए है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में साउथ एक्सटेन्सन नई दिल्ली के आवेश कुमार,उत्तर प्रदेश के लखनऊ के विजयन खंड गोमती नगर के दिव्यांश, उत्तर प्रदेश के लखनऊ विजयन्त खंड मल्लौर का आशीष, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बुद्ध विहार के आदिश, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गांव उचेर पोस्ट गिरघरपुर का वरुण, सेक्टर-58 फरीदाबाद के आसुबी,नई दिल्ली लाडो सराय के शंभु चौधरी, योगेश राजस्थान के जयपुर का, आरोपी राजस्थान के जयपुर के सवर्माल, अशोक नगर दिल्ली के सुमित का, बिहार के सर्वोदय नगर का अंजु, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का सुधीर, हरियाणा के यमुनानगर की ग्रीन विहार कॉलोनी का, बिहार के गया जिले के गांव गुजापी के आकाश व आकाश, उत्तम नगर दिल्ली के शुभम, आरोपी सेहित राजस्थान के अलवर का, उत्तर प्रदेश के नोएडा के आशीष का , महाराष्ट्र के एनेन्यू गलोबल सिटी विहार का, गुजरात के अहमदाबाद के रवि तथा गुजरात के अहमदाबाद का रहने वालो के नाम शामिल है। जिन्हें दिल्ली एनसीआर, यूपी,गुजरात, महाराष्ट्र, इत्यादि स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।

13 मामले साइबर एनआईटी 4 साइबर सेंट्रल 03 तथा 06 मामला साइबर बल्लबगढ़ ने सुलझाया है। 155 शिकायतों का निस्तारण करते हुए 30,01,247 रुपए रिफंड व 35,00,000 रुपए बैंक खातों में सीज कराए।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव