सात मुकदमों में नामजद भगौड़े आरोपी को पुलिस ने दबोचे

 


फरीदाबाद, 24 अप्रैल (हि.स.)। हत्या का प्रयास, अवैध हथियार, गौकशी, लड़ाई झगड़ा इत्यादि धाराओं के सात मुकदमों में नामजद और अवैध हथियार मामले में अदालत से भगौडे घोषित अपराधी को सेक्टर 58 थाना प्रभारी अनूप सिंह के मार्गदर्शन में सीकरी पुलिस चौकी की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मुस्ताक है, जो फरीदाबाद के धोज़ का रहने वाला है।

आरोपी के खिलाफ वर्ष 2013 में अवैध हथियार अधिनियम के धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था,जिसमें पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था, परंतु जमानत पर बाहर आने के पश्चात आरोपी अदालत से गैर हाजिर रहने लगा। अदालत द्वारा आरोपी को वर्ष 2017 में पीओ घोषित किया गया था। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फरार चल रहा था, जिसे सीकरी पुलिस चौकी की टीम ने पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अपराधिकृत किस्म का व्यक्ति है, जिसके खिलाफ हत्या का प्रयास, षड्यंत्र, गौ संरक्षण अधिनियम, अवैध हथियार, लड़ाई झगड़ा इत्यादि के 7 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव