फरीदाबाद : कंपनी से लोहे की प्लेटें चुराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 18 मार्च (हि.स.)। कंपनी से लोहे की प्लेटें चोरी करने वाले तीन आरोपियों को थाना सेक्टर-58 पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने सोमवार को आरोपियों के कब्जे से करीब 280 किलो लोहे की प्लेट बरामद की हैं।
थाना सेक्टर-58 प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अमित, टिका थापा और सन्नी का नाम शामिल है। आरोपी अमित वासी सौरव विहार जैतपुर दिल्ली का, आरोपी टिका थापा वासी रुमालढाना नेपाल हाल गुर्जर चौक राजीव कॉलोनी, आरोपी सनी वासी गांव जमालपुर जिला मुंगेर बिहार हाल गांव करनेरा का रहने वाला है। आरोपियों द्वारा सेक्टर-25 की एक कम्पनी में से लोहे की प्लेट चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें मौके पर एक आरोपी अमित को काबू कर अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी से पूछताछ के दौरान अन्य आरोपी टिका थापा और सन्नी को राजीव कॉलोनी से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि तीनों ने कम्पनी की दीवार को लांघ कर कम्पनी की दीवार से लोहे की प्लेट फेंक दी थीं। आरोपियों से करीब 280 किलो ग्राम प्लेट बरामद हुई है। आरोपी टिका थापा से वाहन चोरी के एक और मुकदमे का खुलासा हुआ है। जिसमें आरोपी ने जीवन नगर गोच्छी से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। जिसको बरामद कर लिया गया है। तीनों आरोपी मजदूरी का काम करते है। तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव