फरीदाबाद में कंपनी गार्ड की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

 


फरीदाबाद, 18 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद में एक निजी कंपनी के गार्ड की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी किसी ने हत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ही गार्ड की मौत की वजह का खुलासा होगा।

जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के सेहतपुर के समीप सूरदास कालोनी का रहने वाला ख्यालदत्त (54) हर दिन की तरह बुधवार को भी एनएचपीसी चौक के समीप एक निजी कंपनी में गार्ड की डयूटी करने के लिए गया था, गुरुवार सुबह उसके परिजनों को सूचना मिली कि ख्यालदत्त की मौत हो चुकी है।

सूचना के बाद ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया गया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि ख्यालदत्त कल देर शाम ड्यूटी पर गया था और बिल्कुल ठीकठाक था। उन्होंने देखा तो उसकी शरीर पर चोट के निशान है, उन्हें लगता है कि उसकी किसी ने हत्या की है वहीं पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि सुबह उनको डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की मृत्यु हो गई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में जो भी सामने आएगा, उसी आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज