फरीदाबाद : कंपनी से एल्यूमीनियम का सामान चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

 


फरीदाबाद, 26 नवंबर (हि.स.)। चोरी के मामले में अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ जारी है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार काे बताया कि थाना डबुआ में सब्बिर शेख निवासी नंगला ऐनक्लेव पार्ट-2 ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी कम्पनी एस.एस इंटरप्राइजेज गाजीपुर रोड पर है। उसकी कंपनी में एल्यूमीनियम इनगॉट बनता है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह रात को 1 बजे ताला लगाकर घर चला गया था। जब सुबह 7 बजे अगले दिन गेट का ताला खोलकर देखा तो कम्पनी के छोटे गेट का ताला टूटा हुआ था। कंपनी से लगभग 70-75 इनगॉट (प्लेट वेट 1875 किलो) जो एल्यूमीनियम की गायब थी। जिसके बाद पीडि़त की शिकायत पर इसके संबंध में थाना डबुआ में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले में अपराध शाखा के द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी इस्लाम निवासी कुरेशीपुर को नगला ऐनक्लेव से गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ के दौरान चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है। इस्लाम कबाड़ी का काम करता है। आपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पर पहले भी 4 चोरी के मुकदमे दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर