फरीदाबाद : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासनिक अमला

 


फरीदाबाद, 28 नवंबर (हि.स.)। जिले के गांव फतेहपुर बिल्लौच में 30 नवंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तैयारियों से जुटा है। मुख्यमंत्री यहां से विकसित भारत यात्रा-जन संवाद संकल्प यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को डीसी विक्रम सिंह ने अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय में मीटिंग कर उन्हें दिशा-निर्देश दिए।

डीसी विक्रम सिंह ने बैठक में विभागवार अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि जिस गांव या शहरी क्षेत्र में यह प्रचार-प्रसार वाहन जाएगा, उन स्थानों पर क्रिड के हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएंगे। इसके साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण विभाग तथा अन्य विभागों की लाभकारी योजनाओं के लिए कैंप लगाए जाएंगे। डीसी विक्रम सिंह ने प्रशासन के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी इस यात्रा को सफल बनाने के लिए अन्य जिलों से बेहतर कार्य करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आमजन को इस यात्रा का लाभ मिलना सुनिश्चित हो पाए।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/सुनील