फरीदाबाद: सीएम फ्लाइंग ने राशन डिपो पर की छापेमारी
फरीदाबाद, 28 अक्टूबर (हि.स.)। फरीदाबाद के धौज में सीएम फ्लाइंग की टीम ने शनिवार एक राशन डिपो पर रेड की। राशन डिपो का स्टॉक चेक किया तो वहां पर 299 किलोग्राम चीनी और दो हजार किलोग्राम गेहूं कम मिला। मुख्यमंत्री उडऩदस्ता के अधिकारियों ने डिपो संचालक के खिलाफ धौज थाना में एफआईआर दर्ज करा दी है।
मुख्यमंत्री उडऩ दस्ता को सूचना मिली थी कि राशन डिपो धारक आगाज पुत्र हाशिम निवासी गांव धौज को उसके गांव राशन डिपो अलॉट है, जिसके द्वारा सरकारी राशन को असल कार्ड धारकों को वितरित न करके राशन वितरण अनियमितताएं बरती जा रही है। सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह व सतीश कुमार ने खाद्य आपूर्ति से निरीक्षक सत्यनारायण को साथ लेकर राशन डिपो केंद्र पर छापेमारी की। इस दौरान डिपो संचालक का भाई आतिफ हाजिर मिला। टीम ने डिपो में रखे राशन का निरीक्षण किया। इस डिपो के अधीन चार गांवों का राशन डिपो अटैच है। इनमें गांव आलमपुर टिकरी, खेड़ा बीजापुर, खोरी और जमालपुर गांव के राशन डिपो केंद्रों का ऑनलाइन रिकार्ड निरीक्षण कर चीनी 299 किलो और दो हजार किलो कम पाया गया। फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर सत्यनारायण द्वारा थाना धौज में डिपोधारक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव