चोरी के आठ मुकदमों में वांछित गिरफ्तार

 




फरीदाबाद, 7 मई (हि.स.)। फरीदाबाद के विभिन्न थानों में दर्ज चोरी के आठ मुकदमों में वांछित व्यक्ति को अपराध शाखा ऊंचा गांव पुलिस ने देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।

सीआईए प्रभारी इंस्पैक्टर पंकज कुमार ने मंगलवार को बताया कि आरोपित सन्नी (28) निवासी हरकेश नगर पल्ला का रहने वाला है। उसके खिलाफ पूर्व में चोरी आठ मुकदमें थाना शहर बल्लबगढ़, कोतवाली, डबुआ में दर्ज है। अपराध शाखा टीम ने एक सूचना के बाद सेक्टर-2 हुडा मार्केट के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपित अभी करीब 12 दिन पहले ही कोर्ट से जमानत पर बाहर आया था। आरोपित को कोर्ट में ने जेल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/सुनील