फरीदाबाद में अस्पताल में लापरवाही से नवजात बच्ची की मौत

 


फरीदाबाद, 18 अगस्त (हि.स.)। फरीदाबाद के तीन नंबर स्थित निजी प्राची अस्पताल में डिलीवरी के बाद नवजात बच्ची की अस्पताल में हुई लापरवाही के चलते मौत हो गई।

शिवानी की डिलीवरी कराने के लिए प्राची अस्पताल गई थी, जहां शनिवार को शिवानी ने ऑपरेशन के बाद एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। बच्ची का वजन लगभग 3.30 किलो था। वह सही से हाथ पांव चला रही थी, देखने में बिल्कुल स्वस्थ लग रही थी। शिवानी की सास ने बताया कि डिलीवरी होने के बाद उन्होंने ऑपरेशन के 40 हजार रुपए जमा कराए, लेकिन डॉक्टर ने ऑपरेशन होने की बात कह कर उन्हें कहा कि एक-दो दिन अभी बच्ची को आईसीयू में रखना पड़ेगा। इसके बाद उसे छुट्टी दे दी जाएगी।

शिवानी की सास जब शनिवार को कई बार बच्ची को देखने के लिए गई, तो अस्पताल के स्टाफ ने उन्हें बच्ची को देखने नहीं दिया। बच्ची रो रही थी,उन्होंने कहा कि बच्ची भूखी हो सकती है, उसे दूध पिलाया जाए लेकिन अस्पताल के स्टाफ ने यह कहकर उन्हें डांट दिया कि ये उनकी जिम्मेदारी है। आज सुबह जब बच्ची को देखने के लिए गए तो उन्हें बताया गया कि उनकी बच्ची की मौत हो चुकी है। शिवानी की सास चाहती हैं कि इस मामले में पुलिस बच्ची के इलाज में लापरवाही बरतने वाले स्टाफ और डॉक्टर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA