फरीदाबाद: नाइजीरियन नागरिकों द्वारा चलाई जा रही कैमिकल लैब पर पुलिस की रेड

 


दोनों नागरिक हुए फरार, पुलिस ने सामान किया जब्त

फरीदाबाद, 29 मार्च (हि.स.)। सेक्टर-46 में दो नाइजीरिया के नागरिकों द्वारा चलाई जा रही कैमिकल लैब का पुलिस ने भंड़ाफोड़ किया है। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों नाइजीरियन नागरिक फरार हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों की पहचान कुआमी कौफी और लियोरी कोस्ट के रूप में हुई है। आरोपी के साथ उसके दो-तीन अन्य साथी भी हैं, जिनकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

दरअसल मकान से बदबू आने पर पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने रेड की, लेकिन उससे पहले ही विदेशी नागरिक वहां से फरार हो गए। डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा, डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह, एसीपी क्राइम अमन यादव पहुंचे मौके पर, ड्यूटी मजिस्ट्रेट करण गोदारा तथा एफएसएल के की टीम भी मौके पर पहुंची। रेड के दौरान पाया कि आरोपियों ने लैब सेटअप कर रखी थी जिसमे बोतलों में कुछ केमिकल पाया गया। एफएसएल की टीम ने मौके से केमिकल के सैंपल एकत्रित किए हैं। आरोपियों के खिलाफ सूरजकुंड थाने में मुकदमा दर्ज।

थाना सूरजकुंड के एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि सेक्टर-46 में किराए के मकान में रह रहे दो नाइजीरियन नागरिकों द्वारा केमिकल का प्रयोग कर कोई नशीला पदार्थ बनाया जा रहा था। इसके चलते आसपास काफी बदबू आ रही थी। पड़ोसियों ने फोन पर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम जब तक मौके पर पहुंची, तो मौका पाकर दोनों नाइजीरियन मौके से भाग चुके थे। उन्होंने बताया कि मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट और क्राइम ब्रांच की टीम को बुलाकर बारीकी से परीक्षण किया गया। इसमें अभी तक यह मालूम चल पाया है कि दोनों केमिकल का प्रयोग कर कोई नशीला पदार्थ बना रहे थे। इसी दौरान केमिकल का रिसाव हो गया और आसपास के लोगों को उसकी दुर्गंध से काफी परेशानी होने लगी।

थाना सूरजकुंड एसएचओ शमशेर ने बताया कि पड़ोस में रह रहे लोगों द्वारा यह जानकारी मिली है कि 10-15 दिन पहले ही दोनों नाइजीरियन इस किराए के मकान में रहने के लिए आए थे। मकान दिल्ली के किसी निवासी का बताया जा रहा है। फिलहाल मकान मालिक को इसकी सूचना दी गई है। मकान मालिक के आने के बाद ही पता चल पाएगा कि उसने जब इन दोनों विदेशी नागरिकों को किराए पर मकान दिया तो क्या उनकी वेरिफिकेशन कराई गई थी या नहीं, अगर नहीं करवाई तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव