फरीदाबाद : कार ने युवक को मारी टक्कर, हुई मौत

 




फरीदाबाद, 25 अगस्त (हि.स.)। गुरुग्राम-फरीदाबाद टोल के पास युवक को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार युवक को काफी गंभीर चोटें आई। जिसे आनन फानन में बादशाह खान सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अमन निवासी कैली गांव के रूप में हुई है।

मृतक के मामा शमशेर निवासी बल्लभगढ़ ने बताया कि उनका भांजा उनके पास रात को रुका हुआ था। रविवार सुबह जल्दी उठने के बाद उसने कहा कि आज कहीं घूमने चलते हैं। तो उसने घूमने जाने के लिए मना किया था, लेकिन वह नहीं माना। शमशेर ने का कि उसे सोशल मीडिया पर रील बनाने का काफी शौक था और रील बनाने के चलते ही आज सुबह 5 बजे ही घर से उसे लेकर निकला था। शमशेर के मुताबिक वह लोग गुरुग्राम जाना चाहते थे। लेकिन टोल से पहले ही उन्हें एक कूड़े से भरा हुआ ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। जिसमें आग लगी हुई थी। अमन ने बाइक को यू टर्न लेकर ट्रक के पीछे लगा दिया और ट्रक को रोक कर ट्रक चालक को ट्रक में लगे कूड़े के ढेर में आग के बारे में बताया। इसके बाद टोल से एक पानी की गाड़ी आई और आग को बुझाने के प्रयास में जुट गई। लेकिन तभी जब अमन पानी की गाड़ी के पास में खड़ा था कि पीछे से एक सफेद कलर की तेज रफ्तार कार ने उसे और पानी की गाड़ी लेकर आए चालक को टक्कर मार दी। इसके चलते अमन को काफी गंभीर चोटें पानी की गाड़ी चालक के हाथ में चोट आई,दोनों को फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान अमन की मौत हो गई। फिलहाल मृतक अमन के शव को फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया गया है। जहां पर उसका पोस्टमॉर्टम चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA