फरीदाबाद: राजनीतिक दबाव के लिए नहीं मिलेगी सुरक्षा:विपुल गोयल

 


फरीदाबाद, 13 दिसंबर (हि.स.)। फरीदाबाद में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस द्वारा सुरक्षा जरूरत और खुफिया इनपुट के आधार पर दी जाती है, न कि किसी के राजनीतिक दबाव या प्रभाव दिखाने के लिए। जिन मामलों में सुरक्षा की वास्तविक जरूरत नहीं पाई जाती, वहां पुलिस सिक्योरिटी वापस लेने का अधिकार रखती है।

शनिवार को कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-मोहल्ला में पहुंचे, जहां उन्होंने करीब एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन और आईएमसी सड़कों के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया।

विपुल गोयल ने कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण से क्षेत्रवासियों को शादी-विवाह सहित सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन में बड़ी सुविधा मिलेगी। अब लोगों को ऐसे कार्यक्रमों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि करीब 65 करोड़ रुपये की लागत से बराही तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा, जिससे क्षेत्र का विकास और पर्यटन दोनों को बढ़ावा मिलेगा।

कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कांग्रेस लोकसभा चुनाव जीतती है, तब ईवीएम पर कोई सवाल नहीं उठते, लेकिन जब भाजपा जीतती है, तो ईवीएम को लेकर आरोप लगाए जाते हैं। जनता अब कांग्रेस की सच्चाई समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए स्पष्ट विजन की जरूरत होती है, जो कांग्रेस के पास नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग