फरीदाबाद : नशे में धुत्त युवक ने नहर में लगाई छलांग, नहीं मिला सुराग

 


फरीदाबाद, 16 दिसंबर (हि.स.)। एत्मादपुर पुल के पास आगरा केनाल नगर में सोमवार देर रात नशे की हालत में 23 वर्षीय युवक ने नहर में छलांग लगा दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रात में युवक की तलाश की, लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। मंगलवार सुबह पल्ला थाना और खेड़ी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एनडीआरएफ के साथ मिलकर दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया। करीब तीन घंटे तक नहर में सर्चिंग की गई और लगभग तीन किलोमीटर क्षेत्र को खंगाला गया, लेकिन युवक नहर में नहीं मिला। इस दौरान नहर में कूदे युवक के परिजन भी मौके पर मौजूद रहे। नहर में कूदने वाले युवक की पहचान 23 वर्षीय नवनीत के रूप में हुई है। उसके पिता उमेश सिंह ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे उनके बड़े बेटे ने फोन कर सूचना दी कि नवनीत एत्मादपुर पुल के पास नहर में कूद गया है। सूचना मिलने के बाद वह अपने बड़े बेटे के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और पुल के पास नहर में उसकी तलाश की, लेकिन नवनीत नहीं मिला। इसके बाद डायल 112 पर कॉल की गई, जिस पर ईआरवी टीम और बाद में पल्ला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सभी ने मिलकर युवक को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरे के कारण सफलता नहीं मिल सकी। परिजनों के अनुसार, नवनीत अपने बड़े भाई और चाचा के बेटे के साथ सेक्टर-31 गया था, जहां तीनों ने शराब पार्टी की थी। इसके बाद वे बाइक से एत्मादपुर पुल पहुंचे। रास्ते में नवनीत ने पहले पेशाब के बहाने बाइक रुकवाई और कुछ देर बाद दोबारा बाइक रुकवाकर अचानक पुल से नहर में छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए उसके बड़े भाई और चचेरे भाई ने भी नहर के किनारे से छलांग लगाई, लेकिन अंधेरा ज्यादा होने के कारण वे उसे बचा नहीं सके और नवनीत नहर में कहीं लापता हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर