फरीदाबाद: एनआईटी में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को दिखाए काले झंडे

 


फरीदाबाद, 15 मार्च (हि.स.)। एनआईटी विधानसभा में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को समाज सेवक अभिषेक गोस्वामी ने काले झंडे दिखा कर विरोध किया।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर एनआईटी विधानसभा में एक करोड़ 25 लाख विकास कार्य का वार्ड नंबर 8 में शुभारंभ करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान जब केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर अपना संबोधन दे रहे थे, तभी अचानक समाज सेवक अभिषेक गोस्वामी ने काले झंडे निकालकर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सामने लहराते हुए दिखाना शुरू कर दिया। इसके साथ ही कृष्णपाल गुर्जर मुर्दाबाद के नारे लगाए। विरोध को देखते हुए पुलिस तुरंत अभिषेक गोस्वामी को हिरासत में लेकर थाने में ले गई।

पुलिस के पूछताछ में अभिषेक गोस्वामी ने बताया एनआईटी विधानसभा में रहने वाले लोग आज गंदगी, सीवर ऑवरफ्लोर, टूटी सडक़ों से जूझ रहे हैं। इसीलिए आज केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सामने काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया गया। अभिषेक गोस्वामी ने कहा कि एनआईटी विधानसभा में आज तक कोई एक अच्छा विकास कार्य नहीं किया। चुनाव आने वाले हैं इसीलिए अब बीजेपी के लोग वोट के लिए यहां पर आने लगे हैं। इससे पहले एनआईटी विधानसभा के सभी लोग नरकीये जीवन जी रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव