फरीदाबाद : युवक पिटाई मामले में बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 8 अप्रैल (हि.स.)। नंगला एन्क्लेव में युवक को लाठी से पीटने और उसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने के मामले में रविवार रात को बिट्टू बजरंगी को सारन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। हालांकि सोमवार सुबह ही उसको थाने में जमानत मिल गई।
पुलिस ने जमानत के दौरान उससे यह हलफनामा भी लिखवाया कि वह भविष्य में किसी भी तरह का लड़ाई झगड़ा नहीं करेगा। सारन थाना के प्रभारी संग्राम दहिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना और पर्वतीय कालोनी चौकी की टीम बिट्टू बजरंगी पर नजर रखेगी। किसी प्रकार की अप्रिय हरकत पाने पर उसे गिरफ्तार किया जा सकेगा। उसकी सुरक्षा में तैनात गन मैन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई और बर्खास्त करने की सिफारिश उच्चाधिकारियों से की गई है। थाना और चौकी के अलावा साइबर की टीम बिट्टू बजरंगी के इंटरनेट मीडिया एकाउंट्स की लगातार जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव