फरीदाबाद में अधिवक्ताओं की मांग, बने हाईकोर्ट की बैंच
फरीदाबाद, 31 मई (हि.स.)। जिला बार एसोसिएशन की बैठक शक्रवार को बार रूम की लाईब्रेरी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के प्रधान जोगिन्द्र सिंह नर्वत व सैक्रेटरी पवन पाराशर ने की। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद क्षेत्र में हाईकोर्ट की बैंच बने, जिससे हरियाणा प्रदेश के एक बहुत बड़े हिस्से में रह रहे लोगों को बहुत सहूलियत होगी।
बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा के पूर्व मनोनीत सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि अगर पंजाब एण्ड हरियाणा की एक बैंच फरीदाबाद में बन जाए तो अधिवक्ताओं के साथ-साथ जिला पलवल, गुरुग्राम, नूंह, इत्यादि क्षेत्रों के मुव्वकीलों को भी इसका बहुत फायदा मिलेगा।
अभी हाईकोर्ट चण्डीगढ में स्थित है जोकि यहां से 300 किलोमीटर दूरी पर है और हमारे क्षेत्र के लोग दूरी की वजह से कई बार अपने अहम मुद्दों को उच्च न्यायालय में दायर करने में असहज महसूस करते है। वरिष्ठ अधिवक्ता नवीन गुप्ता ने कहा कि फरीदाबाद बार ऐसोसिएशन की अधिवक्ताओं की संख्या लगभग 5000 से अधिक हो गई है और हरियाणा प्रदेश में दूसरे नम्बर की बार है और उम्मीद है कि इस साल करीब 200-300 अधिवक्तओं का रजिस्ट्रेशन ओर होगा साल के अन्त में अधिवक्ताओं की संख्या लगभग 5500 हो जायेगी। इसलिए हरियाणा प्रदेश सरकार को भी फरीदाबाद में हाईकोर्ट की बैंच बनाने में प्रयत्न ,करना चाहिए और जल्दी से जल्दी एक बैंच बननी चाहिए।
इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव सतबीर शर्मा, डा0 शरद गौतम, रचित गोयल (ऐडीशनल सैक्रेटरी) प्रेम चन्द सैनी, ओ0पी0 परमार, भारत पूजारी, कुलदीप जोशी, कमल दलाल, पवन कौशिक, अंकित त्यागी, विजय यादव, सतपाल नाग आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज