फरीदाबाद: सरकार की अंत्योदय की भावना साकार करती है मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना: कृष्णपाल गुर्जर
फरीदाबाद, 9 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश की सरकार अंत्योदय की भावना के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना इसी अंत्योदय की भावना को साकार करती है। केंद्रीय राज्य मंत्री शनिवार को बल्लभगढ़ बस अड्डे पर फरीदाबाद से अयोध्या धाम जाने वाली वातानुकुलित वोल्वो बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए संबोधित कर रहे थे। इस वोल्वो बस में 37 श्रद्धालु फरीदाबाद से अयोध्या धाम रवाना हुए हैं।
सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि पोर्टल पर पंजीकृत यात्रियों को अयोध्या दर्शन, हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा, पटना साहिब गुरुद्वारा, काशी-विश्वनाथ मन्दिरों के दर्शन करवाया जाना शामिल है। इसके अलावा अन्य तीर्थ स्थानों के लिए भी धीरे-धीरे पोर्टल खोलेंगे ताकि और तीर्थ यात्री जो देश में अन्य तीर्थ स्थानों पर जाने के इच्छुक हैं, वह अपना रजिस्ट्रेशन कर सकें।
उन्होंने कहा कि अभी रजिस्ट्रेशन के लिए 1 लाख 80 हजार रुपये सालाना से कम आय वाले तथा 60 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए यह सुविधा नि:शुल्क दी जा रही है। परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने कहा कि प्रभु श्रीराम जी के जन्म स्थान अयोध्या में मन्दिर बनाने को लेकर 500 साल पुराना संघर्ष था, लेकिन 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम लला के मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा करके देश के गौरव को बढ़ाया है। लोगों की इच्छा थी कि वे अयोध्या जाकर राम मन्दिर के दर्शन करें, इसलिए हरियाणा सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से मुक्चयमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की घोषणा की।
इस अवसर पर फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने भी सभी तीर्थ यात्रियों को बधाई दी और कहा कि यह हम सभी के अराध्य प्रभू श्रीराम लला के दर्शनों का सुनहरा मौका है। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, जिला परिषद चेयरमैन विजय लोहिया, अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद शर्मा, जीएम रोडवेज लेखराज सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव