फरीदाबाद : ऑटो की टक्कर के बाद सड़क पर गिरे बाइकसवार को कार ने कुचला
Apr 30, 2024, 16:36 IST
फरीदाबाद, 30 अप्रैल (हि.स.)। अजरौंदा फ्लाईओवर पर मंगलवार को एक ऑटाे की टक्कर के बाद सड़क पर गिरे बाइकसवार को पीछे से आ रही कार ने कुचल दिया। जिससे बाइकसवार की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक 43 वर्षीय पंकज शर्मा कि अपनी पत्नी को सेक्टर 29 इलाके में स्थित साईं एक्सपोर्ट में छोडक़र अपने घर डबुआ की ओर जा रहा था। जैसे ही वह अजरौंदा फ्लाईओवर पर पहुंचा तभी पीछे से आ रहे एक ऑटो में उसकी बाइक को साइड से टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार पंकज सड़क पर गिर गया और पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया। स्थानीय लोगों ने पंकज शर्मा को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/सुनील