फरीदाबाद: शासन-प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जाएगा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान
जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर की गई मंत्रणा
5वीं और 8वीं कक्षा के बाद स्कूल छोडऩे वाली लड़कियों का पुन: प्रवेश किया जाए सुनिश्चित
फरीदाबाद,12 जून (हि.स.)। अतिरिक्त उपायुक्त आनन्द शर्मा ने बुधवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक ली। बैठक में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के बेहतर क्रियान्वयन के लिए मंत्रणा करते हुए कहा कि 5वीं और 8वीं कक्षा के बाद स्कूल छोडऩे वाली लड़कियों का पुन: प्रवेश सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी) जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों को खास दिशा निर्देश भी दिए। बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान के जरिये लोगों को प्रेरित किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तिथीबद्ध कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जाएगा।
उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, जिला विकास एवं पंचायत विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियो को गहनता और सुचारु रूप से काम करने के आदेश दिए और नियमित रूप से प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश करने की हिदायतें भी दी। आनंद शर्मा ने बताया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों के जन्म का उत्साह मनाना है और उनके लिए शिक्षा के द्वार खोलना तथा उनकी शिक्षा को सक्षम बनाना है। अतिरिक्त उपायुक्त आनंद शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा की डीपीओ द्वारा हर महीने साझा की जाने वाली गर्भपात सूची पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट आपस में साझा की जानी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों का ध्यान केंद्रित करते हुए कहा की बीबीबीपी के दूसरे लक्ष्य यानी बेटी पढ़ाओ को प्राप्त करने के लिए 5वीं और 8वीं कक्षा के बाद स्कूल छोडऩे वाली लड़कियों का पुन: प्रवेश सुनिश्चित किया जाना चाहिए। बैठक में एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसीपी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कैप्टन प्रदीप कुमार, शिक्षा विभाग के सतीश चौधरी सहित राजस्व तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव