फरीदाबाद : बिहार में शराब तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 


फरीदाबाद, 30 जुलाई (हि.स.)। फरीदाबाद से शराब खरीदकर गाड़ी में उसे बिहार ले जाकर तस्करी करने वाले नशा तस्कर को अपराध शाखा सेक्टर-56 पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी आजाद (40) गांव मुरादपुर जिला खगरिया बिहार हाल रघुबीर नगर टैगोर गार्डन दिल्ली का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर बल्लबगढ़ अग्रवाल धर्मशाला के पास से स्विफ्ट डिजायर कार सहित काबू किया है।

गाड़ी की तलाशी लेने पर 144 बोतल, 96 हाफ, 48 पव्वा अंग्रेजी शराब गाड़ी से बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर बल्लबगढ़ में शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी टैक्सी चलाता है तथा उसने गाड़ी की सीट को कटवाकर जगह बनवा रखी थी। आरोपी फरीदाबाद से शराब खरीद कर गाड़ी में छुपाकर बिहार ले जाकर अधिक मुनाफे में बेच देता था। बरामद शराब को आरोपी ने करीब 1 लाख 20 हजार रुपये में खरीदा था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA