फरीदाबाद : नशे के 22 इंजेक्शन सहित आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 21 जुलाई (हि.स.)। अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने नशा तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 22 इंजेक्शन बरामद किए है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी पवन कुमार आजाद नगर बल्लबगढ़ का रहने वाला है।
आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान बल्लबगढ़ बस स्टेण्ड से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से ने 10 रिडोफ व 12 आनईरेक्स नशे के इंजेक्शन बरामद हुए है।
आरोपी के खिलाफ थाना शहर बल्लबगढ़ में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे के इंजेक्शनों को पलवल व जेवर में किसी व्यक्ति से फुटकर में बेचकर मुनाफा कमाने के लिए 3500/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / संजीव शर्मा