फरीदाबाद : डंपर ने युवक काे कुचला, आक्राेशितों ने लगाया जाम

 


पांच बहनों का था अकेला भाई

फरीदाबाद, 4 अगस्त (हि.स.)। जिले के हरकेश नगर पल्ला इलाके में रविवार सुबह घर से टहलने के लिए निकले एक लडक़े को एक तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। जिससे लड़के की मौत हो गई। मृतक अपनी पांच बहनों का इकलौता भाई था। घटना के बाद गुस्साए परिवार और आसपास के लोगाें ने पल्ला नहर बाइपास रोड पर जाम लगा दिया। घटनास्थल पर भारी पुलिस तैनात किया गया है।

पुलिस के अनुसार पल्ला इलाके में रविवार सुबह घर से टहलने के लिए निकले किशोर कृष्णा उर्फ कालू (16) काे कुचल दिया। घटना के बाद स्थानीय लाेगाें ने परिजनाें के साथ बाइपास राेड पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ डायल 12 की पीसीआर की दाे टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों को समझने के प्रयास कर रही हैं। ग्रामीणाें काे आराेप है कि पुलिस ने एम्बुलेंस को बुलाकर तत्काल प्रभाव से मृतक किशोर कृष्णा उर्फ कालू के शव को बादशाह खान सिविल अस्पताल नहीं पहुंचाया। काफी देरी के बाद भी कृष्णा के शव को ऑटो में डालकर बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया। भीड़ का आराेप है कि पुलिस ने आराेपित डंपर चालक को मौके से भगा दिया है। पुलिस ने उसके पीछे आ रहे दो डंपरों काे भी जाने दिया।

स्थानीय निवासी हरकेश ने बताया कि घटना के समय वह घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही टहल रहे थे। तभी तीन डंपर एक के बाद एक आते दिखाई दिए। आगे चल रहे डंपर ने सड़क किनारे टहल रहे कृष्ण को कुचल दिया। इसके चलते कृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई। उन्हाेंने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल पहुंचने में काफी देर की और मौके पर बाकी दो खड़े डंपर को वहां से जाने दिया। घटना की खबर मिलने पर क्षेत्रीय विधायक भी माैके पर पहुंच गए। संबंधित थाना पुलिस आरोपित डंपर चालक के खिलाफ कानून कार्रवाई करेगी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुनील कुमार सक्सैना