फरीदाबाद : 50 किलोग्राम पटाखों सहित पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 


फरीदाबाद, 31 अक्टूबर (हि.स.)। क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी शीशपाल की टीम के द्वारा पटाखों सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी तरुण फरीदाबाद के सेक्टर 23 का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से काबू किया है। आरोपी से मौके पर 50.150 किलोग्राम विस्फोटक पटाखे बरामद किए गए है। आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर थाने में विस्फोटक सामग्री अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने दीवाली के मौके पर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए पटाखे खरीदकर लाया था ताकि दीवाली पर उनको बेच कर पैसे कमा सके। आरोपी से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज