फरीदाबाद : चार किलो चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

 


फरीदाबाद, 18 मई (हि.स.)। क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने करीब 2 लाख कीमत की 4 किलोग्राम चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम संतोष है जो नेपाल का रहने वाला है और फिलहाल सेक्टर 31 एरिया में रह रहा था। आरोपी सेक्टर 31 में मोमोज की रेहड़ी लगता है।

क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को अवैध नशे सहित सेक्टर 31 एरिया से काबू किया था। आरोपी के कब्जे से 4 किलोग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ सेक्टर 31 थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी दिल्ली के किसी व्यक्ति से यह नशा खरीदकर लाता है जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जाएगी। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और उसे नशा सप्लाई करने वाले उसके साथी के बारे में जानकारी प्राप्त करके उसकी धरपकड़ की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव