25 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही मिलने पर हुए मंजूर, तीन के हुए रद्द
फरीदाबाद, 7 मई (हि.स.)। फरीदाबाद लोक सभा क्षेत्र में चुनाव लडऩे वाले 25 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही मिले। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को स्क्रूटनिगं के दौरान तीन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द हुए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करते हुए 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के बाद लोक सभा उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, जो कि 6 मई सोमवार तक जारी रही।
उन्होंने बताया कि जो राज्य एवं राष्ट्रीय दल के राजनैतिक दलों नामांकन पत्र सही मिले हैं। उनमें बहुजन समाज पार्टी से किशन ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी से कृष्णपाल, जननायक जनता पार्टी से नलिन हुड्डा, इंडियन नेशनल कांग्रेस से महेंद्र प्रताप और इंडियन नेशनल लोक दल से सुनील तेवतिया के नामांकन पत्र सही मिले हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया जो नामांकन रद्द हुए हैं। उनमें जननायक जनता पार्टी से श्रीमती तान्या हुडा, इंडियन नेशनल कांग्रेस से विजय प्रताप और बहुजन समाज पार्टी से विकास का नामांकन रद्द हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने आगे बताया कि जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही मिले हैं। उनमें पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दल इस प्रकार है।
इनमें पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से बृजबाला, राष्ट्र निर्माण पार्टी से भारत भूषण, राष्ट्रीय विकास पार्टी से महेश प्रताप शर्मा, अखिल भारतीय किसान मजदुर पार्टी से रणधीर सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी से लेखराम, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी श्याम सुंदर, लोकतंत्रतिक जनशक्ति पार्टी से शकीला हुसैन, किसान मजदूर संघर्ष पार्टी से शिव नारायण दुबे, जन शक्ति दल से स्वतंत्र सिंह, बुलंद भारत पार्टी से सत्य देव यादव, आरक्षण विरोधी पार्टी से सुमित कुमार, आदिम भारतीय दल से हरि शंकर राजवंश, सम्राट मिहिरभोज समाज पार्टी से ज्ञान चंद के नामांकन पत्र सही मिले हैं। इसी प्रकार निर्दलीय प्रतियाशियों में अतुल, गिर्राज, नीरज, राजेंद्र सिंह, राजेश कुमार, सुनील कुमार और सुरेंद्र कुमार सैनी का नामांकन पत्र सही पाए जाने पर मंजूर हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव