फरीदाबाद : 23 गाडिय़ों से बैटरी चोरी, सीसीटीवी में कैद
फरीदाबाद, 15 अक्टूबर (हि.स.)। फरीदाबाद में सर्दियां शुरू होने से पहले वाहनों की बैटरियां चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। चोरों के इस गिरोह ने सेक्टर-8 और बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी एरिया को निशाना बनाते हुए 23 गाडिय़ों की बैटरी चोरी की है। कार मालिकों ने गाडिय़ों से बैटरी चोरी होने की पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने इस मामले में चोरों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चोरों ने सेक्टर 8 से 16 गाडिय़ों की और चावला कॉलोनी से 7 गाडिय़ों से बैटरी चुराई है। चोरों की यह करतूत गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई हैं। सेक्टर 8 निवासी प्रताप सिंह हुड्डा ने बताया कि उन्होंने अपनी सिलेरियों गाड़ी को 10 अक्टूबर को घर के बाहर खड़ा किया हुआ था, तीन दिन बाद जब रविवार सुबह गाड़ी को स्टार्ट किया, तो वह स्टार्ट नहीं हुई। जब बोनट खोल कर देखा, तो बैटरी नहीं थी।
बाद में पता चला कि ओर भी लोगों की गाडिय़ां से भी बैटरी चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि जब घर के पास लगे सीसीटीवी देखा तो करीब रात 2:30 बजे ऑटो से सवार होकर तीन लडक़े आए थे उसी दिन 16 गाडिय़ों से बैटरी चोरी की है। प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि गाडिय़ों से बैटरी चोरी होने का मामला शिकायतकर्ता द्वारा दी गई है। सीसीटीवी के आधार पर चोरों की खोजबीन की जा रही है, जल्द ही चोर पकड़ लिए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर