फरीदाबाद : साइबर क्राइम के नौ मुकदमों में 15 आरोपी गिरफ्तार

 


फरीदाबाद, 13 जुलाई (हि.स.)। साइबर पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए इस सप्ताह नौ मुकदमों में 15 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में संजय, प्रदीप सिंह, प्रवीण खारी, पवन गिरधर, आशु, राहुल, मिलेश, रवि, कुलदीप, गगन, योगेश, देवेंद्र, सोनू, सुशील कुमार तथा नेहा उर्फ खुशी का नाम शामिल है जिन्हें दिल्ली एनसीआर, राजस्थान इत्यादि स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें 03 मामले साइबर एनआईटी 03 साइबर सेंट्रल तथा 03 मामले साइबर बल्लबगढ़ ने सुलझाए है। उन्होंने बताया कि साइबर पुलिस ने 197 शिकायतों का निस्तारण करते हुए 3,41,250 रुपए रिफंड व 8,46,706 रुपए बैंक खातों में सीज कराए।

उल्लेखनीय है कि आजकल जब भी हम इंटरनेट पर किसी वेबसाइट को खोलते हैं तो वहां पर ऑनलाइन जॉब से संबंधित बहुत सारे विज्ञापन दिखाई देते हैं जिसमें प्रति महीने 50 से 60 हजार रूपए मात्र 3 या 4 घंटे का काम रोजाना करके कमाने का लालच दिया जाता है। इस प्रकार के विज्ञापन आमजन को लुभाने के लिए दिया जाते हैं ताकि रोजगार की तलाश में व्यक्ति उनसे संपर्क करें और वह सुनहरी नौकरी का लालच देकर उनसे पैसे ऐंठ सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा