फरीदाबाद पुलिस में एक साथ 12 कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त
विदाई समारोह में संयुक्त पुलिस आयुक्त ओपी नरवाल ने दी शुभकामनाएं
फरीदाबाद, 30 मई (हि.स.)। फरीदाबाद पुलिस परिवार के 12 सदस्यों की सेवानिवृत्ति पर, गुरुवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। संयुक्त पुलिस आयुक्त ओपी नरवाल ने सेवानिवृत्त सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जसलीन कौर सहित पुलिस आयुक्त कार्यालय के पुलिसकर्मी मौजूद रहे। आज सेवानिवृत्ति पाने वाले सब इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह, देवेन्द्र कुमार, बलजीत सिंह, विजय कुमार, रुराराम, जितेन्द्र सिंह, विजय कुमार, मुरारी लाल, मुख्य सिपाही वेदपाल सिंह, रामपाल सिंह, अशोक कुमार व अमर सिंह के परिजन भी विदाई समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर संयुक्त पुलिस आयुक्त ओपी नरवाल ने कहा कि इन पुलिस कर्मियों ने सारी उम्र अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में लगा दी और अपने आप को आमजन की सेवा में समर्पित कर दिया।
अब रिटायर होकर आप अपने परिवार के साथ शांतिपूर्वक और खुशी से अपना जीवन व्यतीत करें। पुलिस विभाग में कार्यरत रहकर पुलिस कार्यों में अपना योगदान दिया और समाज सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इनकी कड़ी मेहनत और तपस्या के लिए इनका धन्यवाद करते हैं। सेवानिवृत्ति के बाद भी रिटायर्ड पुलिसकर्मी पुलिस परिवार का हिस्सा रहेंगे और उन्हें यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी तो वह बेझिझक अपने पुलिस परिवार से संपर्क कर सकते हैं।
पुलिस विभाग परिवारों की सहायता करने के लिए हमेशा तैयार रहेगा और हमे अपने पुलिस परिवार की मदद करने में बहुत खुशी होगी।। संयुक्त पुलिस आयुक्त व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जसलीन कौर ने सभी सदस्यों को भेंट स्वरूप उपहार देकर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन