यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एक हजार वाहनों के चालान काटे

 


फरीदाबाद, 31 मई (हि.स.)। यातायात पुलिस टीम के द्वारा ब्लैक फिल्म, विदाउट हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, ओवर स्पीड, लेन चेंज, लाल एवं ब्लू लाइट के अनाधिकृत प्रयोग करना, प्रेशर हॉर्न इत्यादि के खिलाफ चेकिंग का विशेष अभियान चला कर वाहन चालकों को जागरुक करते हुए चालान काट कर जुर्माना लगाया है। पुलिस उपायुक्त यातायात ने शुक्रवार को बताया कि इस अभियान के तहत पिछले 3 दिन में ब्लैक फिल्म के 64, विदाउट हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के 127, विदाउट नंबर प्लेट के 44, ओवर स्पीड के 374, लेन चेंज के 63, लाल व ब्लू बत्ती के अनाधिकृत प्रयोग के 02, प्रेशर हॉर्न के 19 चालान व इसके साथ ही ऑटो/रिक्शा चालकों के यूनिक कोड व विदाउट यूनिफॉर्म के 348 चालान कुल 1041 वाहन चालको के चालान कर जुर्माना लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि अभियान के तहत पुलिस द्वारा शहर वासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के बारे में लगातार जागरूक भी किया जा रहा है, परंतु कुछ वाहन चालक नियमों की अनदेखी करते हुए यातायात नियमों का पालन नहीं करते जिससे यातायात में दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात को सुधार के लिए ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान काटने का अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन