फरीदाबाद : डेढ़ साल के बच्चे को पानी के टैंकर ने कुचला
फरीदाबाद, 24 अप्रैल (हि.स.)। नगला पार्ट दो गाजीपुर में बुधवार को घर के बाहर गली में खेल रहे एक डेढ़ साल के बच्चे को पानी के टैंकर ने कुचल दिया। दुर्घटना के बाद टैंकर चालक मौके से भाग गया। सारन थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
स्थानीय निवासी मिथुन ने बताया कि वह आईस्क्रीम की रेहड़ी लगाता है और पैर से दिव्यांग है। उसकी पत्नी भी एक उद्योग में नौकरी करती है। घर पर उसकी साली रहती है और उसका डेढ़ साल का बच्चा उसके साथ रहता था। बुधवार को दोनों लोग काम पर गए थे और साली घर का काम कर रही थी, तभी अचानक बच्चा घर के दरवाजे से बाहर निकल कर गली में पहुंचा। तभी वहां से गुजर रहे पानी के टैंकर ने उसे कुचल दिया। मिथुन ने आरोप लगाया कि इस मामले के जांच अधिकारी एसआइ सुरेश का व्यवहार भी ठीक नहीं था। दुर्घटना के बाद टैंकर चालक मौके से भाग गया, लेकिन लोगों ने उसका पीछा कर पता लगा लिया, वह कुछ ही दूरी पर रहता है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/सुनील