फरीदाबाद में नकली टाटा नमक सहित आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 26 नवंबर (हि.स.)। क्राइम ब्रांच बोर्डर प्रभारी जीतेन्द्र की टीम ने नकली टाटा नमक बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम प्रवीण है जो एनआईटी की डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नकली टाटा नामक बेचते हुए आरोपी को दुकान से काबू कर लिया। आरोपी की दुकान डबुआ कॉलोनी में है।
आरोपी के कब्जे से नकली टाटा नमक के 1-1 किलोग्राम के 2050 पैकेट बरामद किए गए। आरोपी नमक कहां से लाया इसका बिल भी नही था। टाटा नमक के लेवल और प्रिंटिंग को देखने पर पता चला कि नमक नकली है। जिसके पश्चात आरोपी के खिलाफ थाना डबुआ में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई। आरोपी यह नमक सस्ते दामों पर लाकर यहां दुकान में बेचता था। आरोपी को मामले में पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। आरोपी को नकली नमक सप्लाई करने वाले आरोपी की तलाश जारी है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज