जींद: तेज हवाओं व बारिश से नगूरां में गिरा दो मंजिला मकान

 


जींद, 3 मार्च (हि.स.)। शनिवार रात को तेज हवा व बारिश के चलते नगूरां गांव के खेतों में बना दो मंजिला मकान धड़ाम से गिर गया। हालांकि मकान गिरने से किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। मकान मालिक नगूरां निवासी कुलदीप ने बताया कि उसने कुछ समय पूर्व खेतों में दो मंजिला मकान बनाया था। रविवार को लोगों में दहशत रही।

शनिवार रात को तेज हवा व बारिश के चलते अचानक से मकान गिर गया। हालांकि मकान गिरने से घर में सोये परिवार के किसी सदस्य को चोटें नहीं पहुंची है। मकान मालिक ने सरकार से गिरे मकान का सर्वे करवा नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। नगूरां सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप ने बताया कि मकान मालिक कुलदीप ने कुछ समय पूर्व ही खेतों में मकान का निर्माण किया था। शनिवार रात को तेज हवा व बारिश के चलते मकान गिर गया है। सरकार से गिरे मकान का सर्वे करवा मकान मालिक को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव