हिसार : कोल्ड ड्रिंक लेने के बहाने आए हमलावरों ने युवक को गोली मारी
मौके पर मौत, विरोध में परिजनों व ग्रामीणों ने किया हाइवे
जाम
हिसार, 17 अक्टूबर (हि.स.)। बरवाला क्षेत्र के गांव बुगाना
में कोल्ड ड्रिंक लेने के बहाने आए हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
मृतक अपनी दुकान पर बैठा था, जिसके पास वे कोल्ड ड्रिंक लेने आए थे। घटना के विरोध
में परिजनों व ग्रामीणों ने काफी देर तक हिसार-चंडीगढ़ मार्ग जाम रखा, जिसे बाद में
अधिकारियों के आश्वासन पर खोला गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरवाला क्षेत्र के गांव बुगाना
में गुरुवार सुबह सोनू नामक युवक अपनी दुकान पर बैठा था। बाइक पर आए दो हमलावरों ने
पहले तो उससे कोल्ड ड्रिंक मांगी और जब वह कोल्ड ड्रिंक देने लगा तो इसी दौरान उन्होंने
उस पर फायरिंग कर दी। सोनू को दो-तीन गोलियां लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी
छह माह पहले ही शादी हुई थी। दिनदहाड़े युवक की हत्या से परिजनों व ग्रामीणों में रोष
फैल गया और उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर हिसार-चंडीगढ़ हाईवे जाम कर
दिया।
काफी देकर तक हाइवे जाम रखने के बाद पुलिस अधिकारियों ने
मृतक के परिजनों को समझाया और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़
हाईवे खोल दिया। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और जांच शुरू की। पुलिस
ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला के नागरिक अस्पताल
भिजवाया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर