एसपी के आश्वासन पर माने परिजन, मृतक कालूराम का हुआ दाह संस्कार

 


फतेहाबाद, 20 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के भट्टू क्षेत्र गांव ठुईयां में कालूराम नामक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में एसपी द्वारा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और परिवार को सुरक्षा सहित अन्य मांगों को मान लेने पर ग्रामीण शांत हुए। बुधवार देर शाम को पुलिस सुरक्षा में कालूराम के शव को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से गांव लाया गया। वहां गमगीन माहौल में उसका दाह संस्कार किया गया। बता दें कि कालूराम की गांव के कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

इस मामले में मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने भट्टूकलां पुलिस पर आरोपियों से सांठ-गांठ के आरोप लगाते हुए फतेहाबाद में लघु सचिवालय के बाहर धरना शुरू कर दिया और कहा था कि जब तब पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती, तब तक न तो वे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से मृतक का शव लेने जाएंगे और न ही उसका दाह संस्कार किया जाएगा। इस मामले में प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पुतले की शहर में शव यात्रा निकाली और लघु सचिवालय के गेट के सामने पुतला फूंककर पुलिस और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला फतेहाबाद पुलिस के ऊपर आरोपियों को गिरफ्तार न करने का दबाव बना रहे हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी आस्था मोदी ने प्रदर्शनकारियों व मृतक के परिजनों के प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाया था। इसके बाद एसपी आस्था मोदी से उनके कार्यालय में लंबी बातचीत हुई। एसपी ने बताया कि इस केस में पांच मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं तथा बाकी तीन की तलाश जारी है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर शामिल जांच किया जाएगा। जानकारी के अनुसार परिवार को सुरक्षा, हथियारों के लाइसेंस, हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत दो नौकरियां तथा मुआवजे की मांग को प्रशासन ने मान लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव