पानीपत: ऑनलाइन गेम में पैसे हारने पर बनाई लूट की कहानी, पुलिस ने दबोचा

 


पानीपत, 01 जनवरी (हि.स.)। पानीपत में एक युवक के साथ हुइ लूट की वारदात का पुलिस ने 2 घंटे में ही पर्दाफाश कर दिया। शिकायतकर्ता राघव सिंगला ही मुख्य साजिशकर्ता निकला। वह 30 दिसंबर को ऑनलाइन क्रिकेट गेम में पैसे हार गया था। इसके बाद घर वालों के डर से उसने लूट की मनगढत कहानी बनाकर डॉयल 112 पर कॉल कर पुलिस को अपने साथ लूट होने की सूचना दी।

एएसपी हर्षित गोयल ने गुरुवार को बताया कि एक जनवरी को सुबह रोशन महल निवासी राघव सिंगला ने डॉयल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना देकर बताया कि उसका नई सब्जी मंडी में ऑनलाइन मनी ट्रांसफर का काम है। वह आज सुबह एक्टिवा पर घर से सब्जी मंडी स्थित अपनी दुकान पर जा रहा था। उसने बैग में 2 लाख रूपए नकद रखा था। जीटी रोड पर मलिक पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे निकला तो पीछे से मंकी कैप पहने चार युवक दो बाइक पर सवार होकर आए और उससे चाकू व गन प्वाइंट पर पैसों का बैग लूटकर फरार हो गए।

आरोपी उसकी एक्टिवा की चाबी भी निकालकर ले गए। सूचना मिलते ही जिला पुलिस कंट्रोल रूम से वीटी कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने नाकाबंदी शुरू कर दी थी। थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर महिपाल व सीआईए की तीनों टीमे तुरंत मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना करने के साथ ही आगे पीछे विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। किसी भी फुटेज में ऐसी कोई गतिविधि नजर न आने पर पुलिस ने शक के आधार पर राघव सिंगला से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने बताया वह 30 दिसंबर को ऑनलाइन क्रिकेट गेम में पैसे हार गया था। परिजनों के डर से उसने मनगढ़त कहानी बनाकर आज सुबह डॉयल 112 पर कॉल कर पुलिस को अपने साथ लूट होने की झूठी सूचना दी। पूछताछ में राघव सिंगला ने बताया कि उसने लूट की वारदात को सही दिखाने के लिए बैग व स्कूटी की चाबी कुछ मीटर आगे जीटी रोड किनारे झाड़ियों में फैक दी थी। झूठी शिकायत देने पर राघव सिंगला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 217 बीएनएस के तहत आगमाी कार्रवाई शुरू कर दी है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा