फरीदाबाद में नकली पनीर सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़,800 किलो पनीर बरामद
फरीदाबाद, 6 दिसंबर (हि.स.)। जिले में नकली पनीर सप्लाई करने वाले नेटवर्क का बड़ा खुलासा हुआ है। शनिवार सुबह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सतर्कता से मेवात से बल्लभगढ़ की ओर आ रही एक पिकअप गाड़ी को बायपास रोड पर रोका गया। गाड़ी की जांच में प्लास्टिक के ड्रमों में भरे करीब 800 किलो संदिग्ध पनीर और क्रीम बरामद हुई, जिसे फरीदाबाद के प्रमुख बाजारों और हलवाइयों को सप्लाई किया जाना था। क्षेत्र में बीते दिनों से नकली पनीर की सप्लाई की मिल रही शिकायतों के बीच यह कार्रवाई पुलिस और फूड विभाग के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।
सूचना पर अग्रसेन चौकी प्रभारी धर्मपाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा रोकी गई गाड़ी को कब्जे में लेकर सिटी थाना ले गए। साथ ही, फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया। फूड सेफ्टी अधिकारी डॉ. पुनीत ने मौके पर ही पनीर व क्रीम के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए लैब भेजा। उन्होंने कहा कि यदि सैंपल फेल आते हैं तो सप्लाई नेटवर्क में शामिल सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोगों के स्वास्थ्य से समझौता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गाड़ी के ड्राइवर शौकीन और उसके सहयोगी अमीर को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे हर दूसरे या तीसरे दिन मेवात से 700 से 800 किलो पनीर फरीदाबाद लाकर विभिन्न दुकानों और हलवाइयों को सप्लाई करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनका पनीर बल्लभगढ़ के रमेश हलवाई तथा सब्जी मंडी स्थित एक अन्य पनीर विक्रेता के यहां सप्लाई किया जाता है।
पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और दोनों आरोपियों से इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ जारी है। यह भी जांच की जा रही है कि यह अवैध सप्लाई चेन कितने समय से फरीदाबाद में सक्रिय है। फूड सेफ्टी विभाग की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
फरीदाबाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं भी नकली खाद्य सामग्री की बिक्री या सप्लाई की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस या खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचना दें, ताकि ऐसी अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग