सिरसा: नवसंवत पर डेरा बाबा सरसाई नाथ में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

 

सिरसा, 30 मार्च (हि.स.)। नवसंवत 2082 के शुभागमन पर रविवार को शहर सिरसा के संस्थापक बाबा सरसाई नाथ डेरा में विशाल मेले का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि पर शीश नवाकर सुख समृद्धि की कामना की। डेरा के महंत बाबा सुंदराईनाथ ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया।

बाबा सुंदराईनाथ ने बताया कि सिरसा नगरी बाबा सरसाईनाथ ने बसाई थी, जिसकी नींव नवसंवत के अवसर पर रखी गई थी। इसलिए नवसंवत पर जिलावासी यहां सपरिवार आकर शीश नवाते हैं और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

सिरसा का नाम बाबा सरसाईनाथ के नाम से अलंकृत हुआ। नाथ समुदाय से जुड़े यह ऐतिहासिक डेरा बेगू रोड पर स्थित है, जहां चैत्र मास की प्रतिपदा यानि नवसंवत के उपलक्ष्य में हर वर्ष मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें सिरसा ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या लोग आते हैं और बाबा की समाधि पर शीश नवाते हैं। डेरा बाबा सरसाईनाथ के महंत सुंदराईनाथ का कहना है कि डेरा मुगलकालीन है। यहां मुगल शहंशाह शाहजहां के बेटे दारा शिकोह को जीवनदान मिला था जिसके बाद मुगल बादशाह ने डेरे में भव्य गुंबद का निर्माण करवाया, जो आज भी ज्यों का त्यों हैं। डेरा प्रेम व भाईचारे का संदेश देता है तथा यहां हर धर्म के लोग आते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar