फरीदाबाद : 19 मुकदमों में नामजद आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 7 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली व फरीदाबाद में अवैध हथियार व लूट के 19 मुकदमों में नामजद आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-30 पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी योगेश बुध विहार ताजपुर बदरपुर बॉर्डर दिल्ली का रहने वाला है।
आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने कोर्ट से पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर ऑटो बरामद किया है। आरोपी ने ऑटो को पदम नगर नहर पार से चोरी किया था। आरोपी पर पूर्व में 19 मुकदमें चोरी, अवैध हथियार व लूट के दिल्ली व फरीदाबाद में दर्ज है। जिसमें 17 मुकदमें दिल्ली में तथा 2 चोरी के मुकदमें फरीदाबाद के पल्ला व खेडी पुल में दर्ज है। दिल्ली के मुकदमों में एक अवैध हथियार का, एक लूट का तथा 15 चोरी के मुकदमें शामिल है। आरोपी नशा करने का आदि है नशे की पूर्ती के लिए अपराधिक वारदातों को अनजाम देता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव