सोनीपत: ड्यूटी से लौट रहे फैक्ट्री कर्मी की सड़क हादसे में मौत
सोनीपत, 19 जून (हि.स.)। नेशनल हाईवे-709 पर एक दर्दनाक हादसे में फैक्ट्री से ड्यूटी
खत्म कर लौट रहे एक युवक की जान चली गई। यह हादसा मुंडलाना गांव के पास हुआ, जब एक
अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसका संतुलन बिगड़ा और बाइक डिवाइडर से
टकरा गई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस को दी शिकायत में गांव सिरसाढ़ निवासी रविंद्र ने बताया
कि उसका छोटा भाई वीरेंद्र रिवा कंपनी में काम करता था। 18 जून की रात को वीरेंद्र
अपनी मोटरसाइकिल से फैक्ट्री से घर लौट रहा था। जब वह मुंडलाना के पास नेशनल हाईवे-709
पर पहुंचा, तभी पानीपत की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने लापरवाही से उसकी बाइक
को साइड से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह
डिवाइडर से जा टकराई। इस दुर्घटना में वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। पुलिस
चौकी मुंडलाना के एएसआई रामबीर ने बताया कि ईआरवी से सूचना मिलते ही ईएचसी सुरेंद्र
और सिपाही सोमबीर एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। गुरुवार को शव पोस्टमार्टम के बाद
परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच
शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना