सोनीपत:न्यूट्रिशन शॉप के मालिक से पांच लाख की रंगदारी मांगी
-धमकी मिलने पर पुलिस
ने केस दर्ज किया
सोनीपत, 19 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत के गोहाना में एक न्यूट्रिशन शॉप के मालिक से पांच लाख
रुपए की रंगदारी मांगी गई है। मालिक को फोन पर धमकी दी गई कि अगर अगले दिन तक पैसे
नहीं मिले, तो उसकी शॉप पर गोली चलाई जाएगी और उसकी जान को भी खतरा होगा।
मामले में गोहाना सदर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और
पुलिस जांच कर रही है। अंकित, मुंडलाना गांव का निवासी है और गोहाना में पहल न्यूट्रिशन
के नाम से दुकान चलाता है, ने बताया कि शाम काे दुकान बंद कर वह घर चला गया था। करीब एक घंटे बाद उसके मोबाइल पर कॉल आई, जिसमें धमकी दी गई कि यदि 5 लाख रुपए नहीं दिए गए
तो उसकी दुकान पर हमला होगा। अंकित ने इस घटना की शिकायत पुलिस को दी है, जिसके बाद मुंडलाना
पुलिस चौकी के एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि धमकी और फिरौती के मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना