भाजपा नही पहुंच पाएगी दहाई के अंक में : मनदीप बिश्नोई

 


चुनाव घोषित करने पर चुनाव आयोग का जताया आभार

हिसार, 17 अगस्त (हि.स.)। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस नेता एडवोकेट मनदीप बिश्नोई ने हरियाणा विधानसभा चुनाव घोषित करने पर चुनाव आयोग का आभार जताते हुए कहा कि आने वाले चुनावों में भाजपा दहाई का आंकड़ा भी नही छू पाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुशासन से पीछा छुड़ाने का अवसर आमजन को मिला है और अगले 45 दिनों बाद प्रदेश का आमजन जागरूकता के साथ अपने वोट का प्रयोग करके जनभावनाओं को समझने वाली सरकार का गठन करेगा।

कांग्रेस नेता एडवोकेट मनदीप बिश्नोई ने शनिवार को कहा कि आज प्रदेश के हर जनमानस के दिलोदिमाग में कांग्रेस अपना भावनात्मक स्थान बना चुकी है। इसी कारण प्रदेश में कांग्रेस का एकतरफा माहौल बना हुआ है और कांग्रेस प्रदेश में 2005 के विधानसभा चुनावों की तर्ज पर दो तिहाई से ज्यादा विधायकों के साथ एक जनहितैषी सरकार बनाकर प्रदेश को देश का नम्बर वन प्रदेश बनाएगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के चुनाव को आमजन ने अपना खुद का चुनाव मानकर लड़ा था, उसी तरह इस विधानसभा चुनाव में भी जनता का भरपूर सहयोग कांग्रेस पार्टी के साथ है क्योंकि हर कोई जानता है कि कांग्रेस सर्वधर्म सदभाव व आमजन के लिये कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने वाली पार्टी है। भाजपा ने केवल नारों और घोषणाओं से आमजन को गुमराह किया है, जिनका पर्दाफाश हो चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा