झज्जर: नरेश कौशिक ने बहादुरगढ़ हलके में विकास कार्यों के लिए सीएम से की मुलाकात
-झज्जर जिला भाजपा अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा को बनाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी का जताया आभार
झज्जर, 4 जनवरी (हि.स.)। पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने गुरुवार को चंडीगढ़ में राज्य मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर बहादुरगढ़ हलके के विकास के लिए मांग पात्र सौंपा। इन मांगों में कई सडक़ें बनवाने, धर्मशालाओं का नवीनीकरण करवाने व नई धर्मशालाएं बनवाने समेत कई प्रकार की मांगें शामिल हैं।
उन्होंने करीब 10 करोड़ की लागत से कुलासी लिंक ड्रेन पर नई सड़क बनवाने जाने के लिए मंजूरी दिए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता राजपाल शर्मा को पार्टी का झज्जर जिलाध्यक्ष बनाने पर मुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि राजपाल को संगठन में कार्य करने का लंबा अनुभव है, जिसका पार्टी को फायदा मिलेगा।
पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत में लोक निर्माण विभाग (बीएंडआर) व मार्केटिंग बोर्ड के अधीन आने वाली सभी खराब सड़कों व झज्जर-बहादुरगढ़ मार्ग सड़क का निर्माण जल्द करवाने की मांग की। वहीं सभी समाज की धर्मशालाओं का नवीनीकरण करवाने, कई नई धर्मशालाएं बनवाने के लिए प्रस्तावित राशि मंजूर करवाने की मांग की। उन्होंने नगर परिषद बहादुरगढ़ क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए अनुदान राशि देने की भी मांग की।
मांग पत्र के जरिए निजामपुर रोड पर फ्लाईओवर के पास की खाली पड़ी परनाला ग्राम पंचायत की जमीन को नगर परिषद बहादुरगढ़ को दिलवाकर उस पर फायर स्टेशन बनवाने, वेस्ट जुआं ड्रेन के साथ-साथ रोड व डिवाइडर का सौंदर्यीकरण करवाने, सभी वार्डों में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करवाने, टीकरी बार्डर से रोहतक की तरफ मेट्रो के नीचे डिवाइडर पर पेड़-पौधे लगाकर उसके सौंदर्यीकरण करवाने बारे, सेक्टर-2, सेक्टर-6 व सेक्टर-9 व 9ए के आंतरिक रोड की मरम्मत करवाने, नगर परिषद क्षेत्र में मुख्य मार्गों के नाम शहीदों के नाम पर रखने और स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की
कौशिक ने पुराने कोर्ट परिसर की खाली जमीन में इंडोर स्टेडियम बनवाने, वार्ड-2/3 में रेलवे फाटक से ड्रेन तक डिग्गी वाला रोड सीसी का बनवाने, वार्ड-11 में सरकारी गोंडा (रिवेन्यू रास्ता) सीसी से बनवाने और वार्ड-3 में वाल्मीकि धर्मशाला का निर्माण करवाने समेत कई विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री से अनुदान अनुदान राशि की मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव